स्वामी अग्निवेश ने कहा कि अमरनाथ की गुफा में बना हुआ बर्फ का पिंड भगवान नहीं है वह तो एक सीधी सादी वैज्ञानिक तौर पर समझने लायक चीज़ है
अगर उतनी ऊंचाई पर इतने कम तापमान पर गुफा की छत से पानी टपकेगा तो पिंड के रूप में जमेगा ही
उसकी पूजा करना उस यात्रा के दौरान कई लोगों का हर साल मर जाना
यात्रा के लिए सेना लगाना अंधविश्वास है
इतना बोलते ही हिंदुत्व के नाम पर भारत में बच्चों और युवाओं को मूर्ख बनाने वाले गुंडे सक्रीय हो गये
स्वामी अग्निवेश का गला काट कर लाने वाले को दस लाख रूपये के इनाम की घोषणा कर दी गई
स्वामी अग्निवेश के खिलाफ एफआईआर की झड़ी लग गई
दो दो जिला अदालतों ने उनके खिलाफ वारंट निकाल दिए
ठीक जैसे जब ब्रूनो ने कहा कि बाइबिल में गलत लिखा है कि सूर्य पृथ्वी के चारों तरफ घूमता है
सत्य यह है कि पृथ्वी ही सूर्य के चरों तरफ घूमती है
इस बात पर चर्च के पादरियों ने ब्रूनों को जिंदा जला दिया था
आज हम ईसाईयों की इस बात के लिए आलोचना करते हैं
लेकिन खुद अंधविश्वास में डूबे रहकर सच बोलने वाले का गला काटने की घोषणा करने में गर्व महसूस करते हैं
अमरनाथ जैसी गुफा आस्ट्रिया में इससे भी बड़ी बड़ी है
लेकिन वहाँ के लोग उसे भगवान नहीं मानते
ना वैज्ञानिक तथ्य बताने वाले का गला काटने पर इनाम की घोषणा करते हैं
या तो बच्चों की पढ़ाई में से विज्ञान निकाल दो
या विज्ञान की बात बोलने वालों की हत्या की घोषणा करना बंद कर दो
अगर मूर्ख ज़ाहिल और क्रूर ही बने रहना है और खून बहाना है
तो कम से कम बच्चों को तो बख्श दो
इन्हें तो अक्ल की बात सीख कर दुनिया को बेहतर बनाने दो
Comments
Post a Comment